कर्फ्यू के चलते गोवा में फंसा हिमाचल का दूल्हा, 31 मार्च को है शादी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 10:25 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाऊन के चलते गोवा में हिमाचल के 500 युवा फंस गए हैं जिनमें 2 युवाओं की शादी इसी माह है और दूसरे की अप्रैल माह में। इनमें विशाल निवासी छतरी तहसील जंजैहली की शादी 31 मार्च और सरोच कुमार निवासी गुशैनी तहसील बंजार की शादी 11 अप्रैल को होनी है। अब ऐसे में दूल्हे समेत अन्य 500 युवा अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं, जिससे युवाओं और उनके परिजनों की समस्या बढ़ गई है।

युवाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

युवाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार से अपने घर हिमाचल लौटने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार ये युवा अप्रैल व मई के महीने में सीजन के दौरान पैसे कमाने के लिए गोवा सहित अन्य देश में चले जाते हैं, वहीं मार्च व अप्रैल माह में अपने घर को लौट जाते हैं। 

शुक्रवार को भी किया फ्लैग मार्च

पुलिस के जवानों ने शुक्रवार को एसपी गुरुदेव शर्मा की मौजूदगी में करीब साढ़े 3 बजे शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जवानों ने गांधी चौक से स्कूल बाजार और वापस इंदिरा मार्कीट होते हुए महामृत्युंजय चौक से लेकर स्कोड़ी पुल तक फ्लैग मार्च कर लोगों को कर्फ्यू का पालन करने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News