International Film में पर्यावरण का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे मनाली के ‘Green Man’
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 04:58 PM (IST)

कुल्लू: देश सहित विदेशों में पर्यावरण की अलख जगा रहे प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं ग्रीन मैन की उपाधि से नवाजे जा चुके मानाली किशन लाल अब जल्द टी.वी. पर नजर आएंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनने जा रही विदेशी फिल्म में किशन लाल स्कूल के बच्चों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे। बता दें कि निर्माता-निर्देशक कार्लोस के बैनर तले बनने वाली फिल्म इंडियन एनवायरनमैंट एंड सोशल एजुकेशन वल्र्ड लाइफ की शूटिंग पिछले दिनों लेह-लद्दाख में हुई। इस फिल्म में किशन लाल ने 15 मिनट की भूमिका अदा की है। फिल्म में वे स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को बचाने और जीवन में पेड़-पौधों की अहमियत के बारे में समझा रहे हैं।
पर्यावरण को संरक्षित करना किशन लाल का मुख्य उद्देश्य
किशन लाल ने बताया कि यह विदेशी फिल्म पर्यावरण के संरक्षण पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग जांस्कर, कारगिल व लेह-लद्दाख में हुई है। इसके अलावा नागालैंड, सिक्किम और नेपाल समेत भारत के कई जनजातीय क्षेत्रों में भी फिल्म के दृश्यों को शूट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 6 महीने में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। किशन लाल ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक भी लोगों का ध्यान पर्यावरण के संरक्षण की ओर खींचना चाहते हैं।
27 सितम्बर, 2008 में मिल चुका है ‘द ग्रीन मैन’ अवार्ड
बता दें कि किशन लाल ठाकुर को 27 सितम्बर, 2008 को भूटान की फीडा एनवायरनमैंट एंड सोशल एजुकेशन ने ‘द ग्रीन मैन’ अवार्ड से नवाजा है। उन्हें अन्य कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं, साथ ही रॉयल भूटान एनवायरमैंट एसोसिएशन से 2008-2009 में ‘एप्रीसिएशन’ अवार्ड भी मिल चुका है। यह अवार्ड उन्हें रोहतांग दर्रे में बर्फीले तूफान से 35 लोगों को बचाने पर दिया गया था।