हिमाचल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7.64 करोड़ की ग्रांट जारी, जानिए कहां होगी खर्च

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 07:11 PM (IST)

शिमला: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश को शौचालय बनाने तथा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 7,63,22000 रुपए जारी किए हैं। यह बजट शहरी क्षेत्रों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी किया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के पत्र संख्या 1/19/2015-एसबीएमके मुताबिक 4,67,98,400 रुपए शौचालय निर्माण के लिए दिए गए हैं जबकि इसी मंत्रालय के पत्र संख्या 1/19/2015-एसबीएम के अनुसार 2,95,22,000 रुपए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) तथा जागरूकता पर खर्च करने के लिए दिए गए हैं।

तय समय में करना होगा बजट का इस्तेमाल

यह पैसा मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान शौचालय बनाने तथा लोगों को जागरूक बनाने पर खर्च किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हिमाचल को यह दूसरी ग्रांट जारी की गई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने जारी किया गया बजट सभी शहरों को जारी करने को कहा है, साथ ही तय समय में बजट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार की जारी की गई ग्रांट की यूटिलाइजेशन रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि इसी आधार पर अगली किश्त जारी की जा सके।

व्यक्तिगत शौचालय को मिलेंगे 8800 रुपए

केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जारी ग्रांट से हिमाचल के शहरी क्षेत्रों में 5318 निजी घरों में शौचालय का निर्माण किया जाएगा। व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को 8800 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News