Kangra: देहरी काॅलेज में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे हाेने और NCC दिवस पर कार्यक्रम आयाेजित, अनुशासन और देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:37 PM (IST)

देहरी/कांगड़ा: डब्ल्यूआरएस राजकीय महाविद्यालय देहरी की एनसीसी इकाई द्वारा एनसीसी दिवस और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कमाक्षी लुंबा के संरक्षण और एएनओ लै. डॉ. शशि कुमार के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

PunjabKesari

समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन और समन्वय का अद्वितीय प्रदर्शन किया और एक शानदार परेड प्रस्तुत की। परेड के बाद पूरा महाविद्यालय परिसर उस समय गुंजायमान हो उठा, जब उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, एनसीसी गीत और राष्ट्रीय गान गाया। इस अवसर पर चयनित कैडेट्स ने मंच से महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व तथा राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका पर प्रभावशाली और प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किए, जिसकी सभी ने सराहना की।

PunjabKesari

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस थाना रेहन के एसएचओ करतार सिंह उपस्थित रहे। विशेष बात यह रही कि करतार सिंह इसी महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी कैडेट और ओल्ड स्टूडैंट्स एसाेसिएशन (ओएसए) के सदस्य भी हैं। अपने संबोधन में उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव सांझा करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर अन्य पूर्व कैडेट्स और ओएसए सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम के अंत में एएनओ लै. डॉ. शशि कुमार ने मुख्यातिथि, प्राचार्या, संकाय सदस्यों और सभी कैडेट्स का आभार व्यक्त किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News