नौणी विश्वविद्यालय : स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, पहली काऊंसलिंग एक सितम्बर को
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 07:14 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विस्तृत परिणाम विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर या लिंक regr19957.pdf(yspuniversity.ac.in) पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
यूजी कार्यक्रमों के लिए पहली काऊंसलिंग (ऑफलाइन) 1 सितम्बर को सुबह 10 बजे नौणी स्थित मुख्य परिसर में डॉ. एलएस नेगी सभागार में होगी। स्नातक प्रवेश परीक्षा में 45 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों पहली काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार काउंसलिंग के समय निम्नलिखित ओरिजिनल दस्तावेजों व उनकी स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सैट साथ लेकर आएं।
कक्षा 10वीं (जन्म तिथि के लिए) और 12वीं प्रमाण पत्र, स्कूल से चरित्र प्रमाण पत्र, एचपी बोनाफाइड/ अधिवास प्रमाण पत्र (हिमाचल के सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य), प्रोस्पैकट्स के पृष्ठ-52 पर दिए निर्धारित प्रारूप के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) साथ लाएं।
इसके अलावा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), खेल/एनसीसी/एनएसएस/स्काऊट्स/सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र व कोई भी अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) साथ लाने होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here