कैबिनेट मंत्री बोले, धारा-118 में कोई बदलाव नहीं कर रही सरकार, कांग्रेस बेवजह कर रही हल्ला (Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 05:03 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश भू-अधिनियम की धारा-118 में बदलाव को लेकर विपक्ष बेवजह हल्ला कर रहा है। हिमाचल के लोगों की जमीन की रक्षा और कृषि भूमि के संरक्षण के लिए विशेष रूप से एक सुरक्षा कवच है। प्रदेश सरकार धारा-118 में कोई भी बदलाव नहीं करने जा रही है और कांग्रेस पार्टी इस संबंध में झूठा प्रचार कर रही है। यह बात वन, खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रैस क्लब ऑफ शिमला द्वारा जून माह में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समाहरोह के अवसर पर कही। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को केवल राजनीतिक बयानबाजी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल के लोगों की जमीन की रक्षा के लिए बनाए प्रावधानों से कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है।

जनता को हरसंभव मदद देने का प्रयास कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौसमी बदलाव और बारिश से हुई बर्बादी को लेकर सरकार जनता को हरसंभव मदद देने का प्रयास कर रही है। बारिश और भू-स्खलन से प्रदेश भर में बर्बादी और नुक्सान का आकलन कराया जा रहा है और प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में बीते कल बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, जिससे बड़ा नुक्सान हुआ है। सरकार कोशिश कर रही है कि सभी को सरकार की तरफ से सहायता दिलाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News