बिझड़ी की इशिता को पढ़ाई के लिए 10 लाख की छात्रवृत्ति देगी ऑस्ट्रेलिया की सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:10 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): मेहनत और लगन से किया गया परिश्रम कभी भी सफलता दिला सकता है। ऐसा ही कारनामा हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के कस्बा बिझड़ी की बेटी इशिता ने कर दिखाया है। इस होनहार बेटी का फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी सब्जैक्ट में सैकेंड मास्टर डिग्री के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी मेलबर्न में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए हुआ हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा होनहार छात्रा को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी। 

बता दें कि इशिता ने 12वीं हिम एकैडमी हमीरपुर, बीएससी एमसीएम डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ से फर्स्ट क्लास में पास की है। इसी के साथ एमएससी मास्टर इन माइक्रो विषय बायो टैक्नोलॉजी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है। मेधावी छात्रा के पिता पवन कुमार राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि माता एक शिक्षाविद् के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में कार्यरत हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय बेटी की मेहनत और बड़ों के आशीर्वाद को दिया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News