Kangra: नगरोटा बगवां कॉलेज में बिना एंट्रैंस एग्जाम के भी मिलेगा PG में एडमिशन, इस तारीख तक करें अप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:16 PM (IST)

नगरोटा बगवां (सभ्रवाल): राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एमकॉम, एमए (अंग्रेजी) तथा एमएससी (गणित) पाठ्यक्रमों के प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 1 जुलाई से खाेल दिया गया है।

डॉ. सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा आयोजित पीजी प्रवेश परीक्षा में भाग ले चुके विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों ने यह परीक्षा नहीं दी है, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। सभी अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वैबसाइट https://gdcnb.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 21 जुलाई तक खुला रहेगा। इसके उपरांत 22 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों की काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। इस काऊंसलिंग के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया के तहत चयनित विद्यार्थियों को 23 से 26 जुलाई के बीच अपनी फीस जमा करवानी होगी। निर्धारित तिथि के पश्चात फीस जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डॉ. सोनी ने यह भी बताया कि एमकॉम, एमए (अंग्रेजी) एवं एमएससी (गणित) तृतीय सत्र (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थियों को रोल-ऑन के आधार पर 1 से 21 जुलाई के बीच अपनी फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की सभी नियमित कक्षाएं 25 जुलाई से आरंभ कर दी जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन करने और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News