पंचायतीराज चुनावों के संपन्न होते ही सरकार ने बदले 24 बीडीओ

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 12:53 PM (IST)

शिमला (योगराज) : पंचायतीराज चुनावों के संपन्न होते ही सरकार ने 24 खंड विकास अधिकारी के तबादला आदेश जारी किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग में ये आदेश देर रात जारी हुए है। इन तबादलों में डीआरडीए बिलासपुर से भाग चंद को सदर बिलासपुर, जिला पंचायत अधिकारी सोलन सुभाष चंद को संगड़ाह, पांवटा साहिब से गौरव को अंब, कांगड़ा के भवारना से केसर सिंह राणा को बीडीओ कांगड़ा लगाया है। डीआरडीए सत्येंद्र ठाकुर को शिमला से लाइवलीहुड मिशन शिमला, केहर सिंह को बंजार में व राजकुमार को फतेहपुर में स्थायी नियुक्ति दी है। 

इसी तरह अरविंद गुलेरिया को चौपाल से पंचरुखी, निशि महाजन को चम्बा से पांगी, राजेश कुमार नाहन से रिकांगपिओ, जोगिंदर कुमार शर्मा को बंगाणा से ऊना, वीरेंदर कुमार को ज्वालामुखी से बिलासपुर, माया देवी को सुजानपुर से हमीरपुर, रामेश्वर को पांवटा साहिब से नाहन, हरदेव सिंह को ननखड़ी से केलांग, सत्यवती ठाकुर को कुल्लू से लाइवलीहुड मिशन कुल्लू, भेजा है। साथ ही शेफाली शर्मा को मंडी सदर से लाइवलीहुड मिशन मंडी, भगतराम को सुंदर नगर से मंडी सदर, टैमी कंवर को कुनिहार से शिमला, स्पर्श को पांगी किलाड़ से कुनिहार, रमेश कुमार को बमसन से बिझड़ी, हिमांशी को बिझड़ी से बमसन तथा हितेंदर शर्मा का बसंतपुर से सोलन के लिए तबादला हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News