Shimla: डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से हासिल की नौकरी, डाक सेवक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 04:18 PM (IST)
शिमला (राजेश): हिमाचल में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बाहरी राज्य के युवक फर्जी दस्तावेज जमा करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के डाक विभाग में सामने आया है। शिमला में डाक विभाग में सेवाएं दे रहे एक डाक सेवक के खिलाफ शिमला बालूगंज थाने में मामला दर्ज हुआ है। डाक सेवक के दस्तावेज डाक विभाग की जांच में फर्जी पाए गए हैं, जिसके बाद डाक विभाग निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की पहचान नितीश पुत्र राजेश निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई है।
डाक विभाग में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में
इससे पहले अगस्त माह में भी भी एक युवक पर फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी करना मामला सामने आया है और उससे पूर्व भी जिले और प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेजों से डाक सेवक के पदों पर भर्ती होने के मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इससे पूर्व दो मामले ठियोग और 2 शिमला में दर्ज किए जा चुके हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद से ही डाक विभागों में डाक सेवकों के पदों पर हुई यह भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। बार-बार जाली दस्तावेजों की शिकायत मिलने के बाद विभाग नियमानुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की वैरिफि केशन करवा रहा है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों से भर्ती होने के मामले सामने आ रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here