Watch Video: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यहां मिलेगा 25 रुपए में भरपेट खाना

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 11:59 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। मंडी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर 'राजीव थाली योजना' शुरू हो गई है। इस योजना का शुभारंभ एचआरटीसी के निदेशक योगेश सैनी ने किया। उन्होंने बताया कि अभी तक राजीव थाली योजना शिमला, सोलन, हमीरपुर, उना और नगरोटा बगवां के बस स्टैंड पर चल रही थी और अब इसे यहां पर भी शुरू कर दिया गया है।


25 रुपए में भरपेट खाना
बस स्टैंड की दूसरी मंजिल पर स्थित अन्नपूर्णा कैंटीन में राजीव थाली का लाभ लिया जा सकता है। इसमें 25 रुपए में दाल, चावल, दो चपाती, सब्जी और कढ़ी मिलेगी। योगेश सैनी ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से जहां बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं वहीं राहगीरों को भी सस्ती दरों पर ताजा भोजन उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने इसके लिए परिवहन मंत्री जीएस बाली का आभार जताया और लोगों से इस योजना का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News