किसानों के लिए खुशखबरी! मक्की के साथ अब इस फसल का भी होगा बीमा

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 07:51 PM (IST)

बिलासपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की की फसल को बीमे के अंतर्गत लिया गया है। मक्की की फसल प्रति हैक्टेयर बीमित राशि 30 हजार रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसान 2 प्रतिशत प्रीमियम की दर से भुगतान करेगा जोकि 600 रुपए प्रति हैक्टेयर अथवा 48 रुपए प्रति बीघा बनते हैं। इस योजना को जिला बिलासपुर में एग्रीकल्चर इंश्योरैंस कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। कृषि उपनिदेशक डा. डी.एस. पंथ ने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

सभी किसान भाइयों से किया अनुरोध
उन्होंने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फसलों का बीमा अपने नजदीकी बैंक शाखा में अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण-पत्र जोकि पटवारी द्वारा सत्यापित किया गया हो के साथ तय तिथि से पहले करवाना सुनिश्चित करें तथा अपने प्रीमियम भुगतान की रसीद बैंक से प्राप्त करें। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए नजदीकी कृषि विभाग के विशेषवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी व कृषि प्रसार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। 

टमाटर की फसल बीमा योजना में शामिल
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के किसानों की खुशहाली व फसल सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा मौसम आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत टमाटर की फसल को भी बीमा योजना में शामिल किया गया है। इसकी बीमित राशि 1 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर तथा अनुदान प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम किसान द्वारा 5 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर व 400 रुपए प्रति बीघा देना होगा तथा शेष राशि की सरकार द्वारा अनुदान के रूप में भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टमाटर की फसल का बीमा 31 जुलाई तक किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News