Shimla: ज्वैलरी शाॅप से चाेरी के बाद शातिर ने बेच दी थी 1.78 लाख की अंगूठी, अब खरीदने वाला हुआ गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 05:51 PM (IST)
रामपुर बुशहर: शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शाॅप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने उस सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने चोरी की अंगूठी खरीदी थी। पुलिस ने लुहरी से आरोपी सुनार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए की सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि बीते 27 अक्तूबर को रामपुर के महावीर मोहल्ला स्थित संजय ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आए शातिर चोर दिनेश कुमार ने 12.5 ग्राम सोने की एक अंगूठी चोरी कर ली थी, जिसकी कीमत लगभग 1,78,000 रुपए थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और 7 साल की जेल काट चुका है।
आरोपी दिनेश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने चोरी की अंगूठी को लुहरी स्थित एक ज्वैलरी की दुकान पर बेच दिया था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुहरी में दबिश दी और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी करने वाले अपराधी के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाला भी बराबर का दोषी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी की अंगूठी बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

