Mandi: रोजगार का सुनहरा मौका! 200 पदों पर होगी भर्ती, ITI मंडी में इस दिन होंगे साक्षात्कार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 03:31 PM (IST)

मंडी (रजनीश): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ग्रेड ए मंडी में 29 नवम्बर को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर युवकों और युवतियों दोनों के लिए विभिन्न ट्रेडों में भर्ती की जाएगी। 

संस्थान के प्रधानाचार्य इंजिनियर रवींद्र सिंह बनयाल ने बताया कि कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। युवकों के लिए फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन समेत अन्य ट्रेडों में पद उपलब्ध हैं। वहीं युवतियों के लिए भी समान ट्रेडों के साथ-साथ इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और आर एंड एसी जैसे तकनीकी क्षेत्रों में भी पद उपलब्ध हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक योग्यता 2022, 2023 और 2024 में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज (ओरिजिनल और फोटो कॉपी सैट) के साथ उपस्थित होना होगा। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News