10वीं पास युवाओं के लिए नाैकरी का सुनहरा मौका! 22 हजार तक मिलेगा वेतन, जानें कब हाेगा इंटरव्यू

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 03:09 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): उप-रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 120 पदों के लिए भर्ती साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए की जा रही है। साक्षात्कार 18 अगस्त को सुबह 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में संपन्न होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-रोजगार कार्यालय सुंदरनगर के प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए, साथ ही लंबाई 168 सैंटीमीटर और आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही उम्मीदवार का नाम किसी भी सरकारी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।

लाल सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 8 से 12 घंटे की ड्यूटी के आधार पर 17,500 से 22,000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य आर्थिक लाभ नहीं दिया जाएगा। प्रभारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं पहचान पत्रों सहित समय पर उप-रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में उपस्थित हों, ताकि उनका साक्षात्कार नियोक्ता के समक्ष समयबद्ध रूप से संपन्न किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News