Mandi: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 42 वर्षीय युवक को चिट्टे सहित पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:35 PM (IST)
गोहर (ख्यालीराम): गोहर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 वर्षीय युवक को 0.54 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी की हरकतों पर कई दिनों से नजर रखे हुए थी और गुप्त सूचना मिलते ही उसे चैलचौक बाजार से धर दबोचा। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और उसके संभावित साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। गोहर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। एसपी मंडी ने लोगों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों के कारोबार के बारे में जानकारी पुलिस को दें और नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें।

