बेटे की शादी कोरोना की भेंट चढऩे पर पिता ने कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 09:23 PM (IST)

गोहर (ख्याली राम): पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नांडी में एक पिता ने अपने बेटे की शादी कोरोना के चलते स्थगित होने पर तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति के बेटे की शादी 13-14 अप्रैल को होनी तय हुई थी लेकिन कोरोना के चलते वह कई दिनों से डिप्रैशन में रह रहा था। हालांकि शादी को आगे बढ़ाने की सूचना भी है लेकिन उससे पहले पिता ने अपने ही कमरे में पंखे के हुक के साथ फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना की जानकारी प्रधान को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। थाना प्रभारी सूरम सिंह धीमान ने बताया कि ग्राम पंचायत नांडी के 52 वर्षीय माया राम पुत्र भगत राम ने डिपै्रशन में आकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मामला कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News