Mandi: जयराम ठाकुर ने पूछा सवाल, CM सुक्खू बताएं रेवड़ियों की तरह क्यों बांट रहे कैबिनेट रैंक

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 06:22 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण व हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी खजाना लुटने नहीं देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सराज के तांदी में कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि क्या हिम केयर योजना, सहारा योजना, गरीब परिवारों को फ्री पानी व बिजली, माताओं-बहनों को बस किराए में छूट, युवाओं को रोजगार व बागवानों को सबसिडी देना भी लूट है।

उन्होंने सवाल दागा कि क्या सरकार का काम सिर्फ जनता पर एकतरफा टैक्स थोपना है। अगर ऐसा है तो वह प्रदेश को यह भी बताएं कि आपकी सरकार में आपके इतने सलाहकारों की फौज क्यों तैनात है। गैर-संवैधानिक तरीके से सीपीएस की नियुक्ति कर मंत्रियों के बराबर सुविधाएं क्यों दे रखी हैं तथा मित्रों को एडजस्ट करने के लिए कैबिनेट रैंक रेवड़ियों की तरह क्यों बांटे जा रहे हैं। मंत्रियों और सीपीएस के आगे-पीछे अनधिकृत पुलिस की गाड़ियों का काफिला क्यों दौड़ा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सवालों का जवाब उन्हें देना ही होगा। एक मंत्री का कर्मचारियों को हड़काना और उन्हें दबाव डालने की कोशिश करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News