बड़े भाई क्षेत्रपाल से मिलने भुट्टी गांव पहुंचे देवता थान, 3 वर्षों के बाद हुआ भव्य मिलन

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 08:47 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): शालंग गांव के देवता थान अपने बड़े भाई से मिलने जिला कुल्लू की लगवैली के भुट्टी गांव में पहुंचे। देवता ने अपने भाई क्षेत्रपाल के साथ भव्य मिलन किया। देवताओं के मिलन को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इससे पहले गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने देवता का स्वागत पारंपरिक तरीके से धूप देकर किया और घाटी में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। क्षेत्रपाल देवता के कारदार सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 वर्ष बाद दोनों भाइयों का मिलन होता है, जिसमें दोनों भाई आपस में मिलन करते हैं और अपने हारियानों के दुखों का निवारण करते हैं।

उन्होंने बताया कि देवता क्षेत्रपाल के छोटे भाई थान के हारियानों से काफी नाखुश है, जिसका निवारण देवता क्षेत्रपाल व थान द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रपाल भूमि के देवता हैं और इनका मोहरा भी खुदाई के दौरान जमीन से निकला था। यह देवता भूमि की रक्षा करते हैं और कभी भी फसलों की पैदावार को कम नहीं होने देते हैं। आज भी यहां के लोग खेतों में देव आज्ञानुसार ही खेतीबाड़ी करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News