Una: शादी समारोह में आपसी कहासुनी पर 3 गाड़ियों के तोड़े शीशे, DJ सिस्टम काे पहुंचाया नुक्सान
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 09:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_21_28_488779353crime.jpg)
अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के तहत एक गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पार्टी में कुछ लोगों के बीच हुई आपसी कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। बुधवार देर रात हुई वारदात के दौरान जहां हुड़दंग मचाने वालों ने 3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, वहीं डीजे सिस्टम को भी नुक्सान पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार कर्ण सिंह निवासी लंडयाल चुक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार को उसने निर्धारित समयसारिणी के अनुसार एक शादी समारोह में डीजे लगा रखा था। समारोह में रात को समय अवधि पूरी हो जाने पर उसने जब डीजे बंद कर दिया तो मौके पर शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति डीजे बजाने वालों के साथ गाली-गलौच करने लग पड़ा। वह दोबारा डीजे शुरू करने पर अड़ा रहा।
इंकार करने पर उसने डीजे के उपकरणों को तोड़ना शुरू कर दिया। उसे रोकने की सभी ने कोशिश की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सामान को फैंकना शुरू कर दिया, जिसके चलते डीजे उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसका रोजी-रोटी का एकमात्र साधन विवाह शादियों में डीजे लगाने का है लेकिन इस घटना में उसका काफी नुक्सान हुआ है और उसकी रोजी -रोटी छिन गई है। डीएसपी अम्ब डाॅ. वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here