Chamba: युवती के पिता ने मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा-विधायक के लाेगाें ने किडनैप कर बयान बदलने को किया मजबूर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:17 PM (IST)
तीसा (सुभान दीन): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर लगे आरोपों का मामला एक बार फिर गरमा गया है। एक साल पहले विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती के पिता ताज मोहम्मद ने एक पत्रकार वार्ता में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसा कोर्ट में सही बयान दर्ज करवाने के बाद उन्हें और उनकी बेटी को विधायक के लोगों द्वारा अपहरण कर शिमला ले जाया गया, जहां उन्हें डरा-धमकाकर बयान बदलने पर मजबूर किया गया।
पिता ने बयां की पूरी कहानी
पत्रकार वार्ता में ताज मोहम्मद ने बताया कि उनकी बेटी ने तीसा कोर्ट में विधायक के खिलाफ सही बयान दिया था। लेकिन इसके तुरंत बाद, कुछ लोग उन्हें जबरन किडनैप करके शिमला ले गए। उन्होंने कहा कि वहां हमें विधायक के लोगों ने बहुत डराया और धमकाया। इसी दबाव के चलते मेरी बेटी को चम्बा कोर्ट में अपना बयान बदलना पड़ा।" उन्होंने यह भी बताया कि 2024 से पहले विधायक के लोग उनकी बेटी का फोन छीन ले गए थे, जिसके बाद उसने नया फोन लिया। पिता का आरोप है कि विधायक उस नए फोन पर भी गंदी-गंदी बातें करता था। ताज मोहम्मद ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
क्या था मामला?
गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले युवती ने चुराह के विधायक पर अश्लील चैट और संदेश भेजने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस संबंध में महिला थाना में एक मामला भी दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने युवती को बयान के लिए तीसा अदालत में पेश किया था, जिसके बाद युवती और उसके पिता अचानक गायब हो गए थे। दो दिन बाद, युवती का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने सभी आरोपों से मुकर गई थी। अब, पिता ने मीडिया के सामने आकर बताया है कि वह वीडियो और बयान दबाव में दिए गए थे।
कांग्रेस ने की एसआईटी जांच की मांग, केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजेंगे ज्ञापन
इस मामले में अब कांग्रेस ने भी एंट्री कर दी है। चुराह से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना ने तीसा में कहा कि चुराह में माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने युवती के पिता के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि जिस वीडियो में युवती ने आरोप वापस लिए थे, उसमें वह काफी सहमी हुई दिख रही थी, जिससे साफ है कि उसे डराया-धमकाया गया था। खन्ना ने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और एक विशेष जांच दल गठित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। कांग्रेस इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी में है। खन्ना ने बताया कि वे प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति, महिला आयोग, कांग्रेस महिला विंग और अल्पसंख्यक विंग को भी ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई और फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए फोनों की रिपोर्ट की भी जांच करवाई जाएगी।

