IAS ललित जैन की अनूठी पहल, नालागढ़ अस्पताल में स्थापित की कीटाणु एवं वायरस मुक्त टनल

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 08:43 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): अनूठे कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहने वाले आईएएस ललित जैन ने अब एक और पहल की है। निदेशक ग्रामीण विकास विभाग ललित जैन ने विभाग की तरफ से नालागढ़ अस्पताल में कीटाणु एवं वायरस मुक्त टनल स्थापित करवाई है। अस्पताल में जाने वाला हर व्यक्ति व स्टाफ इस टनल से होकर गुजरेगा। ललित जैन ने वीरवार को इस टनल का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यह टनल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भी लाभदायक साबित होगी।

ललित जैन ने बातचीत के दौरान कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई हम जीत सकते हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पूरे उपमंडल को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस टनल से गुजरने वाला हर व्यक्ति बिना गीले हुए सैनिटाइज होगा और कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए इस तरह के प्रयास लाभदायक साबित होंगे।

बता दें कि ललित जैन नालागढ़ में बतौर एसडीएम और जिला सिरमौर के जिलाधीश पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं तथा उनकी सोच हमेशा यूनीक कार्य करने की है। इस दौरान ओएसडी शुभकरण सिंह, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीडीओ राजकुमार व बीएमओ डॉ. केडी जस्सल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News