नूरपुर हादसे में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री सेवा समिति ने हवन कराया(video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 03:22 PM (IST)

कांगड़ा (भूषण): मलकवाल सड़क हादसे में मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री सेवा समिति ने शनिवार को हवन यज्ञ करवाया गया। दरअसल यह कार्यक्रम शनिवार को गायत्री सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया है। गायत्री सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि गायत्री सेवा समिति नूरपुर के द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से यह कार्यक्रम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लगभग 20 सदस्य गायत्री सेवा समिति के जप कर रहे हैं तथा गायत्री महामंत्र और महा मृत्युंजय महामंत्र के साथ आहुतियां दी गई।
PunjabKesari

गायत्री सेवा समिति पिछले 10 वर्ष से ऐसे आयोजन करती आ रही
उन्होंने बताया कि गायत्री सेवा समिति पिछले 10 वर्ष से ऐसे आयोजन करती आ रही है। चाहे वह सेवा का कोई भी कार्य हो, अस्पताल में हर दूसरे शनिवार को मरीजों को फल ,दूध बगैरा बांटा जाता है। इस तरह 68 स्कूलों में सेवा समिति द्वारा कैंप लगाया जा चुका है। जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्कूल की वर्दियां ,किताबें ,स्कूल की फीस दी गई है ।पिछले कुछ वर्षों से स्कूलों के बच्चे भी गोद लिए गए हैं। जिनका सारा खर्च सेवा समिति द्वारा किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News