Kullu: मर्चेंट नेवी में जाकर करूंगी देश की सेवा, 10वीं कक्षा की टॉपर ज्योतिका सेन का लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:37 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज दोपहर बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसे में पूरे प्रदेश में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। जिला कुल्लू से भी एकमात्र लड़की ज्योतिका सेन ने मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है। ज्योतिका सेन जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। ऐसे में ज्योतिका ने पूरे प्रदेश में सातवें स्थान पर 98.57 प्रतिशत अंक लेकर अपना अहम स्थान बनाया है।

ज्योतिका सेन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि अभी वह मेडिकल की पढ़ाई 11वीं कक्षा में कर रही है और उनका सपना है कि वह मर्चेंट नेवी में भर्ती होकर देश की सेवा करें। ज्योतिका सेन का कहना है कि परीक्षा में बेहतर आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। लेकिन उन्हें इतना भरोसा नहीं था कि वह सातवें स्थान पर आएंगे। ऐसे में उनकी मेहनत सफल रही है।

ज्योतिका ने बताया कि उसके माता-पिता लाहौल घाटी के रहने वाले हैं। पिता व्यवसाय करते हैं और माता एक ग्रहणी है। बच्चों की पढ़ाई के लिए ही वे लाहौल से कुल्लू आए हैं और आज उनकी मेहनत भी सफल होती नजर आ रही है। ज्योतिका ने अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मेहनत करने से सब कुछ हासिल होता है। ऐसे में परीक्षा के दौरान छात्रों को घबराना नहीं चाहिए और कड़ी मेहनत के साथ वह सफलता की हर सीढ़ी को पार कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News