आग की भेंट चढ़ी गौशाला, जिंदा जली दो गायें और 10 बकरे बकरियां
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 05:24 PM (IST)

शिमला : अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव क्रिउंटी में बीती रात एक गौशाला आग की भेंट चढ़ गई। भयंकर आगजनी में दो गाए व 10 बकरे बकरियां जल गई। यह गौशाला रतीराम की बताई जा रही है। यह आग बीती रात को लगी है आग लगने के कारणों का अभी पता नही लग पाया है। इस आगजनी में घर का कुछ हिस्सा भी जलकर राख हो गया है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10 हजार की राहत प्रदान की है।