लापता महिला की लाश मिली

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 10:10 PM (IST)

गरली (रविंद्र): पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत जमना देवी (47) पत्नी राणू राम निवासी अलोह शनिवार को अचानक लापता हो गई थी जिसकी लाश सोमवार को कालेश्वर के समीप तैरती हुई मिली। इस संबंध में महिला के पुत्र मनीष कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी माता जमना देवी शनिवार शाम से लापता है। शिकायत के मुताबिक जमना देवी लगभग 5 दिन पहले मायके कूहना गई थी, वहीं 15 अक्तूबर को अपने मायके में करीब शाम 4 के बाद नजर नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने आस पड़ोस व रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। सोमवार को उक्त महिला का शव कालेश्वर के समीप ब्यास नदी में तैरता हुआ मिला। रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News