बागवानों को सेब के अच्छे दाम दिलाने के लिए सरकार की नई पहल

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 04:07 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सेब की पैदावार काफी अच्छी है और सरकार भी सेब बागवानों को फसल के अच्छे दाम दिलाने के लिए भरपूर मेहनत करती नजर आ रही है। सरकार ने रेलवे विभाग से संपर्क करके प्रदेश के सेब को रेलवे के माध्यम से पर्यटकों को परोसने की योजना बनाई है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के विपणन विभागों व मंडियों से भी एपीएमसी संपर्क में है। 
PunjabKesari

सरकार ने मिड-डे-मील, आंगनवाडी और अस्पतालों में दिए जाने वाले फलों में सेब को भी शामिल करने की योजना बनाई है ताकि प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिल सके। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बागवानों के साथ लूट को रोकने के लिए सरकार ने आढ़तियों पर भी नकेल कस्सी है। बागवानी मंत्री ने बताया कि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए परेशानी न हो। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सड़कें दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News