पुराने बस अड्डे के निकट कूड़े के ढेर में लगी आग, अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 05:32 PM (IST)

चम्बा (नीलम): शहर के पुराने बस अड्डे के पास अचानक शनिवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। इससे चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया। इसके कारण पुराने बस अड्डे के मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग से उठते धुएं को देखकर लोगों ने अगिनशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

इससे आस-पास कई दुकानों को अपनी चपेट में आने से बचा लिया। करीब 1 बजे पुराने बस अड्डे रैन बसेरे का पास लगे कूड़े के ढेर में आग लगने से कुछ समय अफरा तफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया। उधर, अगिनशमन विभाग के अधिकारी चैन लाल ने बताया कि पुराने बस अड्डे के समीप कूड़े के ढेर में आग लगी थी। सूचना मिलते ही जल्द आग पर काबू पा लिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News