रेलवे पुल से काम करते गिरा गैंगमैन, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:02 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बुधवार को रेलवे का एक 30 वर्षीय कामगार रेलमार्ग पर बने पुल पर काम करते हुए पुल से अचानक नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पठानकोट-जालंधर रेलमार्ग पर स्थित संगेहड़ पुल के निकट रेलवे पुल नंबर 125 पर उस समय पेश आया जब उक्त कामगार वहां काम कर रहा था। जैसे ही वह पुल से नीचे गिरा तो उसके अन्य साथी उसे निजी वाहन से पठानकोट के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल कामगार रेलवे में गैंगमैन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए।

बयान देने की हालत में नहीं है घायल

रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव बरबासनी जिला सोनीपत हरियाणा बुधवार को उक्त स्थान पर काम करते हुए पुल से गिर गया। इस बारे रेलवे पुलिस घायल के ब्यान कलमबद्ध करने अस्पताल गई थी लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और घायल अभी दुर्घटना के संदर्भ में किसी भी तरह का बयान देने की हालत में नहीं है। फिलहाल रेलवे पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News