गग्गी हत्याकांड: 3 दिन बाद भी हत्यारे फरार, पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:14 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला के तहत बसाल के ख्वाजा में हुए गग्गी हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ न होने के खिलाफ मृतक के पिता सहित ग्रामीणों व भाजपाइयों ने मिनी सचिवालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ऊना अमित यादव से मुलाकात की और कातिलों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई। इस मौके पर मृतक के पिता अजमेर सिंह, जिला भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा, नवदीप कश्यप, पंचायत प्रधान अमरीक सिंह, जसविन्द्र, मोनू, पम्मी, सुरेन्द्र सिंह, छिंदा, विमल, रूपिंद्र सिंह, यशपाल सिंह, रोबिन, अनीश ठाकुर व रामपाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 3 दिन बाद भी गग्गी के कातिलों को नहीं पकड़ा जा सका है जोकि पुलिस की असफलता है। कातिलों के न पकड़े जाने से परिवार भी निराश है जिसने अपना जवान पुत्र खोया है। भाजपा जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि गग्गी हत्याकांड को लेकर पुलिस के हाथ खाली होना निराशा का विषय है। मृतक के पिता का इस तरह से इंसाफ मांगने के लिए एसपी कार्यालय तक पहुंचना भी दुखदायी है जबकि घर पर मृतक के संस्कार के बाद पूरी होने वाली अन्य प्रक्रियाएं चल रही हैं और लोग शोक प्रकट करने घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस हत्याकांड की तीव्रता से जांच करनी चाहिए और कातिलों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।