सलूणी व तीसा के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात, प्रचंड ठंड का प्रकोप जारी (Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 08:40 PM (IST)

सलूणी/भड़ेला (शक्ति/चुनी): चम्बा के सलूणी व तीसा उपमंडल के ऊपरी क्षेत्रों में शुक्रवार को ताजा हिमपात हुआ है। इससे क्षेत्र में प्रचंड ठंड का प्रकोप जारी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर तक धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर खराब हो गया और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरते रहे।इससे क्षेत्र में शीतलहर की चपेट में आ गया है। बता दें कि वीरवार शाम को क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला थम गया था लेकिन शुक्रवार सुबह लोगों ने बाहर देखा तो ऊपरी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी।

वीरवार को जहां चुराह की टेपा व साथ लगती पंचायत में करीब 2 इंच ताजा बर्फबारी देखने को मिली, वहीं सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भड़ेला के छतरियाली धार, कंधवारा के बिल्ला धार व खडज़ोता पंचायत के ऊपरी हिस्सों में करीब एक इंच ताजा हिमपात हुआ था। शुक्रवार सुबह चारों तरफ मनमोहक दृश्य देखने को मिला। उधर, मौसम के करवट बदलने पर सलूणी उपमंडल के लोग सर्दियों के लिए सूखी लकड़ियां एकत्रित करने में जुट गए हैं क्योंकि क्षेत्र में दिसम्बर से मार्च तक भारी बर्फबारी होने की संभावना बनी रहती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News