शिकारी देवी, कमरूनाग व शैटाधार में हिमपात, मैदानों में बारिश बनी संजीवनी

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 09:57 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): सराज क्षेत्र के धार्मिक स्थल शिकारी देवी, शैटाधार और गोहर के बड़ा देव कमरूनाग की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। मौसम के एक बार फिर से करवट लेने से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। खेतों में बिजी गेहूं और मटर की फसलों के साथ-साथ फल उत्पादन के लिए बारिश बड़ी संजीवनी मानी जा रही है। मौसम ने अचानक बदले मिजाज से जहां एक ओर तापमान में आ रहे उछाल से लोगों ने गर्म कपड़ों को समेट लिया था, उन्हें मौसम की एक ही बारिश ने फिर से पहनने के लिए विवश कर दिया। बिगड़े मौसम के दौरान तेज हवा चलने से कई स्थानों पर फसलों को नुक्सान होने का भी समाचार है। 
PunjabKesari

देवदार के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरने से लगी आग
वहीं विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत शिल्हनू में देव लटोगली के समीप शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब 200 साल पुराने भारी-भरकम देवदार के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरी, जिससे पेड़ में आग लग गई। गनीमत रही कि करीब 40 मीटर की दूरी पर बने घर और उसमें रह रहे लोगों को किसी प्रकार के नुक्सान का कोई समाचार नहीं है। पंचायत प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि इलाके में गिरी आसमानी बिजली से किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन सैंकड़ों वर्ष पुराने देवदार के पेड़ को काफी क्षति पहुंची है। एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने कहा कि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों देव तुंगासी गढ़, देव कांढा, शिकारी देवी और शैटाधार में हिमपात हुआ है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। क्षेत्र में सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं यथावत जारी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News