साई गांव में बार-बार जल रहे बिजली के उपकरण

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 05:09 PM (IST)

थुरल : जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जांगल के गांव साई में कबीर बस्ती में लोगों के बिजली उपकरण बार-बार जलकर राख हो रहे हैं लेकिन लोगों की शिकायत के बावजूद भी विभाग कथित लापरवाही कर रहा है। नुक्सान झेलने के बाद लोगों ने बिजली विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया है। कबीर बस्ती साई के लोगों में प्रीतम आलमपुरी, श्रुति प्रकाश, ज्ञान चंद, बालकृष्ण, रमेश कुमार, कुलदीप कुमार, रवि कुमार, विलवा मंगल, बंटी, प्रवीन, जीत, अतुल, फकीर चंद, भामां देवी, वीना देवी, स्वर्णा देवी, सिमरो देवी, चम्पा देवी, सुरेष्टा कुमारी व निर्मला इत्यादि ने बताया कि उनके गांव में कुछ माह पहले बिजली विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर का निर्माण करवाया गया तब से ही यह समस्या उत्पन्न हो गई है।

ऐसी ही घटना मंगलवार देर शाम को भी गांव में घटी जिससे बिजली उपकरण तो जले ही उलटा बरसात के इस मौसम में रात को अंधेरे में बिना बिजली के रहना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक उक्त ट्रांसफार्मर का ठोस समाधान नहीं हो पाता है तब तक पुरानी लाइन से ही उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाए। इस संबंध में मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एक्सियन अरुण धीमान ने माना कि ट्रांसफार्मर की खराबी से लोगों को दिक्कत आ रही है लेकिन इसके सुधार में तेजी लाई जाएगी तथा लोगों को शीघ्र राहत मुहैया करवा दी जाएगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News