कांगड़ा में दोपहिया वाहनों के लिए बनेगी फ्री पार्किंग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 01:43 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): कांगड़ा नगर परिषद परिसर में मंगलवार दोपहर बाद एस.डी.एम. कांगड़ा शशीपाल नेगी ने नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अशोक शर्मा ने बताया कि कांगड़ा बाजार में वह सर्वप्रथम टू व्हीलर खड़े करने की फ्री पार्किंग की व्यवस्था बाजार के साथ ही करेंगे। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर दोपहिया वाहन खड़ा करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है उसके लिए वह मुफ्त दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एक धार्मिक नगरी है जहां अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं, उनके नहाने की व्यवस्था नगर परिषद परिसर में की जाएगी ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

अशोक शर्मा ने कहा कि नगर परिषद मैदान तथा पुराना कांगड़ा रोड पर मुफ्त जिम खोलेंगे तथा वहां पर ईको प्रैशर की भी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के आसपास क्षेत्र की पंचायतों की सहमति से उन्हें नगर परिषद में लिया जाएगा तथा नगर परिषद का दायरा विस्तृत करने का प्रयास किया जाएगा। उनका कहना है कि पुराना कांगड़ा में बने समुदायिक भवन में जिन सुविधाओं की कमी होगी उनको जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ नप के उपाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा व हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष मुनीश शर्मा उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News