अम्ब में 27 अगस्त को लगेगा फ्री मैगा मेडिकल कैंप, तैयारियां पूरी : अभिषेक राणा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 04:23 PM (IST)

अम्ब (ब्यूरो): सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा रविवार 27 अगस्त  को अम्ब के सिविल हस्पताल में नि:शुल्क मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इसकी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस कैंप का लाभ उठाने वाले लोग सुबह 8 बजे से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। यह जानकारी संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा ने दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इससे पहले 39 नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सुजानपुर हलके सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं और यह 40वां नि:शुल्क मैगा मेडिकल कैंप होगा। इस मेडिकल कैंप में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
PunjabKesari

मेडिकल कैंप लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
अभिषेक राणा ने बताया कि इस मैगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप में विश्व विख्यात स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजबहादुर के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा पीजीआई के चर्म रोग विभाग के एचओडी डॉ. हांडा भी अपनी टीम के साथ रोगियों को अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा ईएनटी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी अपनी नि:शुल्क सेवाएं इस मेडिकल कैंप में प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिन मरीजों को घुटनों में इंजैक्शन लगाने की सलाह दी जाएगी, उन्हें नि:शुल्क इंजैक्शन भी संस्था की ओर से लगवाए जाएंगे। संस्था की ओर से नि:शुल्क दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।
PunjabKesari

डॉ. राज बहादुर ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाई 
अभिषेक राणा ने बताया कि ऊना जिला के अधिकांश लोग गंभीर बीमारियों सहित आपात स्थिति में उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाते हैं लेकिन अब संस्था द्वारा इस मेडिकल कैंप में पीजीआई के ही जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्पाइन रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. राज बहादुर ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाई है। इसी तरह पीजीआई के चर्म रोग विभाग ने पूरे एशिया में पहली रैंकिंग और पूरे विश्व में 17वीं हासिल की है।
PunjabKesari

22 वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में जुटी है संस्था
अभिषेक राणा ने बताया कि सर्व कल्याणकारी संस्था पिछले 22 वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में जुटी हुई है और  विभिन्न स्थानों पर संस्था की ओर से जरूरतमंदों की मदद की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और संस्था पीड़ित मानवता की सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती रहेगी।

अस्पताल में नि:शुल्क शिविर की व्यवस्था का जायजा लिया
अभिषेक राणा ने बाद में सिविल अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और अन्य चिकित्सकों के साथ मिलकर संस्था द्वारा लगाए जाने वाले मेडिकल कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कैंप के सुचारू आयोजन के लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, जिला ऊना युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव राणा, अम्ब शहरी इकाई कांग्रेस अध्यक्ष धर्मिंदर, नरेश बैरोटिया, कुलदीप सैनी, अमन जसवाल, अलीब एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News