शातिर ने ऐसे झांसे में लिया व्यक्ति, खाते से निकाले 98,698 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:01 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): बद्दी में बैंक खाते की जानकारी लेकर एक एप के माध्यम से शातिर ने एक व्यक्ति के खाते से 98,698 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद एकलासुर रहमान पुत्र कोताबुदीन शेक निवासी गांव मोथाबाडी मुन्शी टोला, तहसील मोथाबाडी, जिला मालंद पश्चिम बंगाल ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने उसे कहा कि आपको पैसे ट्रांसफर किए थे, जो अभी नहीं आए होंगे, उसे अभी चैक करता हूं कि पैसा कहां फंसा है, आपका पैसा वापस आ जाएगा।

इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे फोन पर एक एप डाऊनलोड करने को कहा और उसके बैंक खाते की डिटेल मांगी, जिस पर मोहम्मद ने उक्त व्यक्ति के बताए अनुसार एप डाऊनलोड किया और खाते की जानकारी भी दे दी। इस दौरान उसने एप को रिमोट पर लेकर उसके खाते से 98,698 रुपए निकाल लिए। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News