ठगी का शिकार युवकों ने SP से लगाई गुहार, एजैंटों के खिलाफ दर्ज हो ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 08:00 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के विदेश भेजने के नाम पर एजैंट्स की ठगी का शिकार हुए और 75 दिन सऊदी जेल में बिताने के बाद 11 युवक बीते मुछ दिन पहले अपने घर पहुंच गए थे। मामले में विदेश भेजने के नाम ठगी करने वाले एजैंटों कें खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर युुवकों का एक प्रतिनिधिमंडल एस.एस.पी. मंडी गुरदेव चंद शर्मा से मिला। जानकारी देते हुए ठगी का शिकार हरजिंदर सिंह ने कहा कि एजैंटों द्वारा सऊदी अरब भेजे गए 14 भारतीयों में से 11 लोग घर वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी 3 लोग सऊदी अरब में कंपनी मालिक के पास हैं और मालिक उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रहा है।

सऊदी अरब भेजने के लिए प्रत्येक से लिए थे 90,000

उन्होंने कहा कि एजैंट कादर अली, वसीम अख्तर और आसिफ बिना लाइसैंस के विदेश भेजने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सऊदी अरब भेजने के लिए एजैंटों ने 90,000 की राशि ली थी। उन्होंने कहा कि कंपनी के नाम पर एजैंटों ने उन्हें किसी ठेकेदार के पास बेच दिया था। हरजिंदर सिंह ने कहा कि उपरोक्त एजैंटों के खिलाफ उन्होंने थाना सुंदरनगर में आई.पी.सी. की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में एस.एस.पी. मंडी से एजैंटों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत या किसी अन्य कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News