शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बैंक के पूर्व कर्मी से 23 लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 12:20 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के लालच में बैंक से सेवानिवृत्त कर्मी 23 लाख की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। थाना कार्यवाहक प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसे गुजरात से फोन नंबर 08758714321 से कॉल आई और महिला ने अपना नाम जाह्नवी बताया। महिला ने फोन पर बताया कि उनकी फर्म शेयर ट्रेडिंग में काम करती है। इस पर व्यक्ति ने झांसे में आकर उनके पास खाता खोला और शेयर मार्कीट में डिब्बा ट्रेडिंग का काम शुरू किया।

पहले ट्रेड में एक कम्पनी के शेयर पर 5 लाख का लाभ बताया गया, जिसका कुछ पैसा शिकायतकर्ता के खाते में डाल दिया गया। इसके बाद दोबारा फोन आया कि एक अन्य डिब्बा ट्रेडिंग में 30 लाख का नुक्सान हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शेयर ट्रेडिंग कंपनी की ओर से पैसा उनके खाते में डालने की धमकी दी गई। परेशान होकर उसने 25 व 26 फरवरी तथा 1 मार्च को कुल 23 लाख रुपए कांतिभाई के खाते में डाल दिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 420, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News