Shimla: सचिवालय का ''ऑफिसर'' बनकर हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, फिर कर डाली लाखाें रुपए की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:04 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने ठगी की है और खुद को सचिवालय का ऑफिसर बताकर इस ठगी को अंजाम दिया है। यहां इस आरोपी ने हाईकोर्ट में एक व्यक्ति को माली की नौकरी लगाने की एवज में 1.20 लाख रुपए का चूना लगा डाला है। छोटा शिमला पुलिस थाना ने शिकायत मिलते ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में वीरेंद्र चौहान पुत्र सुंदर सिंह निवासी ठियोग जिला शिमला ने बताया कि देव कुमार नामक एक व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हुई थी। इस व्यक्ति ने खुद को हिमाचल प्रदेश सचिवालय में ऑफिसर तैनात बताया। आरोपी ने कहा कि वह सचिवालय में एक शाखा का प्रमुख है। आरोपी ने उसे कहा कि वह उसके भाई को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में माली की नौकरी दिलवा सकता है, लेकिन इसके लिए 3 लाख रुपए देने होंगे। उसने यह भी कहा कि आधी रकम अभी और बाकी आधी रकम नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देनी होगी।

इस झांसे में आकर वीरेंद्र चौहान ने आरोपी को 1.20 लाख रुपए दे दिए। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो कोई नियुक्ति पत्र मिला और न ही नौकरी का कोई पता चला, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने जब पैसे लौटाने की बात कही तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और 336(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News