चार पर्यटक कर रहे थे राफ्टिंग, अचानक पलट गई राफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 11:50 AM (IST)

कुल्लू : प्रदेश में बंदिशें हटने के बाद से ही पर्यटकों का आना जारी है। प्रदेश में आने वाले पर्यटक जहां पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं कुछ एडवेंचर के शौकिन पर्यटक पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का भी मजा ले रहे हैं। कुल्लू के पास व्यास नदी में कुछ पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे। तभी जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर बाशिंग स्थित पुलिस लाइन के पास ब्यास नदी में पर्यटकों से भरी राफ्ट पलट गई। हालांकि राफ्ट पलटने के बाद चारों पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया।  ब्यास नदी बरसात के चलते इन दिनों उफान पर है। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। पर्यटकों को रेस्क्यू करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बबेली की तरफ से चार लोगों को लेकर आ रही एक राफ्ट जैसे ही पुलिस लाइन बाशिंग के सामने नदी में पहुंची तो यहां अचानक पलट गई। राफ्ट पलटने के बाद कुछ दूरी पर उसे रस्सी के सहारे रोका गया और राफ्ट सवार चारों सैलानियों को सुरक्षित बचाया गया। 

इस दौरान साथ में चल रहे अन्य राफ्ट चालक भी मदद के लिए आगे आए। इसके बाद सभी को ब्यास नदी से बाहर निकाला जा सका। हालांकि हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कोरोना कफ्र्यू के चलते घाटी में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग आदि पर पाबंदी लगी हुई थी। लेकिन बंदिशें हटते ही अब कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानी ब्यास की जलधारा में राफिं्टग के लिए उतर रहे हैं। पानी का बढ़ा हुआ जलस्तर आने वाले दिनों में मुश्किलें पैदा कर सकता है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि राफ्ट पलटने को लेकर अभी सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News