चार मंजिला मकान के कमरे में लगी आग, व्यक्ति जिंदा जला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 01:13 PM (IST)

कुल्लू : प्रदेश के कुल्लू जिला में सोमवार रात को एक चार मंजिला मकान के कमरे में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण मरे में सो रहे एक व्यक्ति के जलने के कारण मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है। जिला कुल्लू में प्रवेश द्वार बजौरा में चार मंजिला भवन के एक कमरे में अचानक आग लगी। इससे कमरे में सो रहा 82 वर्षीय बुजुर्ग झुलस गया। हालांकि परिजनों और ग्रामीणों ने कमरे में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग अधिक भड़कने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक 82 वर्षीय ढाले राम पुत्र संगत राम कमरे में अकेला सो रहा था। परिजन मकान के अन्य कमरों में थे। एकाएक ही कमरे में आग लगने से वह झुलस गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। आगजनी में 50 हजार का नुकसान भी हुआ है। जबकि 80 लाख की संपत्ति बचाई गई है। अग्निशमन अधिकारी कुल्लू दुर्गा सिंह ने कहा कि रात करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।