एचपीयू का स्थापना दिवस, यूनिवर्सिटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री को झेलना पड़ा छात्रों का विरोध

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:42 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को छात्र संगठन एसएफआई का विरोध झेलना पड़ा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। विवि में प्रवेश के दौरान एसएफआई ने जोरदार नारेबाजी की। एसएफआई ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार को एक साल की एक्सटेंशन देने और प्रदेश विश्वविद्यालय में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भर्ती करने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश विवि एसएफआई के कैम्पस अध्यक्ष विवेक राज ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के लोगों को भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी अयोग्य लोगों को भर्ती किया जा रहा है। अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानीं, तो आने वाले समय में वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News