चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मनाया जाएगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 03:18 PM (IST)

चंबा। जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आयोजन से संबंधित तैयारियों के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित किया जा रहे 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सर्वप्रथम ध्वजारोहण  करने के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे।

उसके पश्चात मुख्य अतिथि का संबोधन होगा, जिसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों  द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के अंत में विभिन्न प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। मुकेश रेपसवाल ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू करने को कहा।

उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, गृह रक्षक पुरुष एवं महिला, एनसीसी व एनएसएस सहित स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इसके अलावा इस वर्ष पहली बार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के प्रशिक्षु चिकित्सक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे।

उन्होंने ऐतिहासिक चौगान के साथ साथ शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थल की सजावट,  निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे गौरवशाली अतीत को स्मरण करने तथा आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक मौका होता है।  उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु वे अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की इस समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने विभागीय दायित्वों को भी गंभीरता से लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एडीसी अमित मेहरा  सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News