नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता : राकेश पठानिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 06:27 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि नुरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त बिजली की नई लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मुरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने पर करोड़ों रुपए के कार्य जारी हैं। इसके अतिरिक्त हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पंचायतों में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। यह बात उन्होंने भड़वार पंचायत के झिकली बरमोली गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में कही।

राकेश पठानिया ने बताया कि क्षेत्र की महत्वाकांक्षी फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नूरपुर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट तथा एमरजैंसी वार्ड की सौगात दे दी है जबकि मातृ-शिशु ब्लॉक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। नुरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं। भड़वार पंचायत में ही 5 करोड़ रुपए की राशि से चेकडैम का निर्माण कार्य जारी है जबकि बिजली तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 2 ट्रांसफॉर्मर तथा 2 ओवरहेड वाटर टैंक बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है। 

राकेश पठानिया ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा किया जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारिओं को निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पंचायत के वार्ड नंबर-3 में रास्ते के निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ प्रस्तावित जगह का दौरा किया तथा निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भड़वार पंचायत के उपप्रधान शिव देव सिंह (गूच्छु) ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देविन्द्र राणा, रेंज ऑफिसर शशिपाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ शंकर दयाल शर्मा, भड़वार पंचायत के प्रधान अरुण कुमार, उपप्रधान शिव देव सिंह, कोटपलाहडी पंचायत के प्रधान जय चंद, भाजपा नेता सुरजीत सिंह व केवल सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News