वन विभाग ने पंडोगा में चीड़ की लकड़ी से भरी जीप पकड़ी, पुलिस में मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 11:46 PM (IST)

हरोली (दत्ता): हिमाचल से पंजाब को अवैध रूप से चीड़ की लकड़ी ले जाते हुए पिकअप चालक को पंडोगा में काबू किया गया है। आगामी कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को ऊना से होशियारपुर की ओर जा रही तिरपाल से ढकी हुई पिकअप जीप को पंडोगा स्थित वन विभाग के पड़ताल नाके पर रोककर जब चैक किया गया तो उसमें चीड़ के बड़े मौछे लदे हुए थे। मौके पर तैनात वन विभाग के बीओ अनिल शर्मा के नेतृत्व में मोहित कुमार व नीरज कुमार सहित टीम सदस्यों ने पिकअप के चालक से वाहन में लदी लकड़ी से संबंधित परमिट एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह उसमें असमर्थ रहा।

विभाग के कर्मियों ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी ऊना राहुल ठाकुर ने पंडोगा पड़ताल नाके पर पहुंचकर यथास्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत विभागीय जांच करते हुए इसकी शिकायत पंडोगा पुलिस को कर दी गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में लदी हुई चीड़ की लकड़ी बड़सर से पंजाब को अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। पंडोगा पड़ताल नाके पर तैनात बीओ अनिल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बड़सर से पंजाब को अवैध रूप से चीड़ की लकड़ी के बड़े 12 मौछे पिकअप जीप में लादकर ले जाने की कोशिश को नाकाम किया गया है, जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए इसकी शिकायत पंडोगा पुलिस को कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News