हमीरपुर फ्रॉड लोन केस: पैसों की रिकवरी के लिए कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:55 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद):हमीरपुर जिले के बल्यूट सोसाइटी में करोड़ों रुपए के गोलमाल मामले में पैसों की रिकवरी नहीं होने पर गांव वाले अब कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं। हमीरपुर स्थित सहायक पंजीकृत सहकारी सभा कार्यालय में 60 ग्रामीणों के द्वारा आए दिन फर्जी ऋण मामले में चक्कर काटने पड रहे है। करीब एक साल पहले जिला की बल्यूट सोसाइटी का सचिव ने सात करोड़ रुपए का गबन कर फरार हो गया।

लोगों हो रहे परेशान
ग्रमाीणों द्वारा आंदोलन करने पर बड़ी मुश्किल से फरार सचिव को दो माह पहले प्रदेश से बाहर पकड़ा गया था। लेकिन इस सारे मामले में दर्जनों ग्रामीणों के नाम अब फर्जी लोन निकल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों परेशान हैं। इसमें से कई ग्रामीण तो ऐसे हैं जो दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से जुटा पाते हैं लेकिन उनके नाम पर भी लाखों रुपए के फर्जी लोन बना दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने एक पैसा तक नहीं लिया है। जिन लोगों का लाखों रुपए सोसाइटी में जमा था, उसकी रिकवरी भी नहीं हो पा रही है जबकि गबन करने वाला सचिव जमानत पर छूट गया है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News