उड़नपरी सीमा ने देशभर में फिर चमकाया चम्बा का नाम, 10 हजार मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मैडल
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 07:37 PM (IST)

चम्बा (काकू): उड़नपरी सीमा ने 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलैटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 10 हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह उपलब्धि हासिल कर जिला चम्बा की झुलाड़ा पंचायत के रेटा गांव की सीमा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चम्बा का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 11 से 15 अक्तूबर तक कर्नाटक के श्री कंटीरावा आऊटडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। इससे पहले भी सीमा कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर चुकी है। सीमा वर्तमान में राष्ट्रीय एथलैटिक्स शिविर बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही है। अब उसका लक्ष्य 2024 का पैरिस ओलिम्पिक है। इसकी तैयारी के लिए वह नवम्बर के बाद भारतीय एथलैटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित विदेशी शिविर में जा रही है। सीमा ने अपने प्रशिक्षकों और साई, एनसीओई भोपाल के अन्य खेल स्टाफ और उसके नियोक्ता बैंक ऑफ इंडिया को हमेशा हर संभव तरीके से समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद किया है। सीमा ने कहा कि मेरी मां मेरी शक्ति हैं जिनके आशीर्वाद से आज यहां तक पहुंची हूं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here