Kullu: तूफान-ओलावृष्टि से बागवानों को 10 करोड़ रुपए का नुक्सान
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू में बीते अढ़ाई माह में तूफान व ओलावृष्टि से बागवानों की सेब, नाशपाती व पलम सहित अन्य फलों की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। इसमें सबसे ज्यादा नुक्सान सेब की फसल को हुआ है। ऐसे में बागवानी विभाग द्वारा जिलेभर में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से 10 करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नुक्सान की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी गई है।
बागवानी विभाग कुल्लू के उपनिदेशक उत्तम चंद पराशर ने कहा कि जिले में मार्च, अप्रैल और मई महीने में मौसम खराब रहा, जिसके चलते तेज आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा। जिले में ओलावृष्टि से 10 करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुक्सान बंजार, आनी, निरमंड व नग्गर सहित अन्य कई जगह पर सेब की फसल को हुआ है। उधर, बागवान देवराज, कपिल ठाकुर, संजय, नरेंद्र ठाकुर, सोमदेव व अजय शर्मा आदि ने कहा कि बागवानी लोगों की आर्थिकी की रीढ़ है। सरकार की ओर से इस नुक्सान का मुआवजा बागवानों को मिलना चाहिए।