मंडी में बाढ़ जैसे हालात: नाले उफान पर, फोरलेन बना दरिया..फंसे कई वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिले भर में नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मंडी के पनारसा में तो बारिश का ऐसा ज़ोर रहा कि पनारसा बाजार और आसपास के एक नाले का पानी फोरलेन पर खड्ड की तरह बहने लगा।

पानी का बहाव इतना तेज था कि लोग देखकर सहम गए। इस बहाव के साथ कीचड़, कंकड़, पत्थर और भारी मलबा सड़क पर आ गया। यह मलबा इतनी तेज़ी से आया कि पास की कुछ दुकानों और ढाबों में घुस गया, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। फोरलेन पूरी तरह से कीचड़ से भर गया, जिससे वाहनों और लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फोरलेन पर खड़ी गाड़ियों के मालिक भी अपनी गाड़ियों के बह जाने की आशंका से डर गए। 

कुछ लोग इस घटना को बादल फटने से जोड़ रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार सुबह नाले का पानी अचानक बहुत अधिक बढ़ गया और फोरलेन पर आ पहुँचा। यह मलबा फोरलेन के साथ-साथ आसपास के कुछ मकानों और दुकानों में भी घुस गया। कुछ देर के लिए स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग सकते में आ गए, लेकिन बाद में पानी का बहाव खुद ही कम होने से स्थिति नियंत्रण में आ गई। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News