कुल्लू के कांगड़ी नाले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा मलबा, चपेट में आए वाहन (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 05:15 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय के भुंतर में हुई भारी बारिश के बाद पारला भुंतर व अम्बेदकर नगर स्थित कांगड़ी नाले में बाढ़ आ गई। नाले का मलबा स्थानीय लोगों के घरों और खेतों में घुस गया।
PunjabKesari, Flood Image

प्राथमिक पाठशाला में भी नाले का मलबा घुस गया है। कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं, जिससे वाहन मालिकों को काफी नुक्सान पहुंचा है।
PunjabKesari, Flood Image

स्थानीय निवासी तारकेश्वर शर्मा, जगमोहन शर्मा, श्याम चंद कटोच, श्याम ठाकुर के बगीचों में नाले के मलबे ने भारी तबाही मचाई है व अनार की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है।
PunjabKesari, Flood Image

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस नाले का स्थायी समाधान किया जाए।
PunjabKesari, Flood Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News